किराएदार बनकर आए बदमाशों ने की लूट, पेपर स्प्रे छिड़ककर महिला से सोने के गहने छीने

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में किराए का मकान देखने के बहाने आए तीन बदमाशों ने घर की मालकिन से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घर के बाहर लगे ‘टू-लेट’ बोर्ड को देखकर आरोपी बाइक से आए और कमरे को किराए पर लेने की बात कहकर महिला का भरोसा जीत लिया।
पुलिस के अनुसार जग्गम्पेट के श्रीरामा नगर कॉलोनी में पैडिपल्ली सुब्बालक्ष्मी के घर पहुंचे तीनों आरोपियों ने कमरा दिखाने के दौरान महिला की आंखों में पेपर स्प्रे छिड़क दिया। अचानक हुए हमले से महिला चीख पड़ी, जिसके बाद बदमाशों ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके गले से सोने के हार, काले मोती और घर में रखा सोना लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने महिला को एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलने के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया जाएगा।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।





