रामानुज नगर के जंगलों में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस जुटी जांच में

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिक लड़की के साथ हैवानियत कर उसकी हत्या कर दी गई है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस केस दर्ज करके मामले में जांच कर रह है।
रामानुज नगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक जंगल में आज सुबह आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय नाबालिक का नग्न अवस्था में शव मिला था। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉग स्कॉयड टीम की मदद ली जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका कल सुबह तड़के अपने घर से महुआ चुनने के लिए निकली थी, लेकिन जब वह दोपहर तक घर नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन नाबालिक का पता नहीं चल सका। जब आज सुबह मृतका के परिजन उसे तलाश करने के लिए जंगल में गए तो वहां उसकी नग्न अवस्था में लाश मिली। फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।





