उत्कल एक्सप्रेस से सकुशल बरामद हुई नाबालिग, रेलवे पुलिस की सक्रियता से बड़ी कामयाबी

मुंगेली जिले की एक नाबालिग बच्ची को रेलवे पुलिस की सतर्कता से उत्कल एक्सप्रेस से सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्ची बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी और मेरठ जाने की तैयारी में थी। परिजनों ने जब उसे घर पर नहीं पाया तो तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बच्ची को उत्कल एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में चढ़ते हुए देखा गया। उस वक्त तक ट्रेन बेलगहना स्टेशन पार कर चुकी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेली पुलिस ने तुरंत जीपीएम पुलिस को सूचना दी। गौरेला एसडीओपी श्याम सिदार, थाना प्रभारी गौरेला, आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पेंड्रारोड स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही जनरल डिब्बे में सघन तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
परिजनों को बच्ची की सकुशल बरामदगी की सूचना दी गई, जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। रेलवे पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी की मदद से यह कार्रवाई बेहद सराहनीय रही।





