माइनिंग इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार और अवैध उत्खनन संरक्षण के आरोप,

बिलासपुर। जिले के चिचिरदा गांव में अवैध खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह खनन कार्य खनिज निरीक्षक राजू यादव के संरक्षण में वर्षों से चल रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
चिचिरदा पंचायत के रवि प्रकाश कौशिक ने बताया कि गांव में लंबे समय से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने पहले भी कई बार माइनिंग विभाग में की, लेकिन सभी शिकायतें नजरअंदाज कर दी गईं। उनका आरोप है कि विभाग के अधिकारी शिकायतों को साठगांठ और लेन-देन के जरिए दबा देते हैं।
माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव और उनके संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अवैध कार्य को नजरअंदाज किया जाता है, और जब शिकायत की जाती है, तो मामला रफा-दफा कर दिया जाता है – रवि प्रकाश कौशिक
इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर राजू यादव और खनिज अधिकारी दिनेश मिश्रा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन दोनों अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि जिले के कलेक्टर स्वयं माइनिंग विभाग की बैठकों में समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। बावजूद इसके, जमीनी स्तर पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे यह साफ है कि माइनिंग विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं।





