रायगढ़ में कोटवारों की बैठक, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर रविवार को थाना छाल और थाना जूटमिल में कोटवारों की बैठक आयोजित की गई। बैठकों में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी (छाल) और निरीक्षक प्रशांत राव (जूटमिल) ने कोटवारों को गांव में होने वाली हर गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि कोटवार गांव और पुलिस के बीच सेतु का कार्य करते हैं, इसलिए उनकी भूमिका बेहद अहम है।

बैठक के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों, समाजसेवियों और कोटवारों को प्रशस्ति पत्र और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

छाल थाना क्षेत्र में सम्मानित हुए

शिक्षक परमानंद पटेल, रंजीत तिर्की

छात्र लक्ष्य दास महंत और तनुजा चौहान

कोटवार अनारदास महंत, बोधदास

सीताराम राठिया (ट्रिपल मर्डर केस में सहयोग)

ताराचंद राठिया (विक्षिप्त महिला को परिजनों से मिलवाने में सहयोग)

विजय राठिया (स्वयंसेवी संस्था में योगदान)

जूटमिल थाना क्षेत्र में सम्मानित हुए

महिला स्वास्थ्य संयोजक अस्रिता एक्का और किरण यादव

शिक्षक धरम सिंह नायक और लता महंत

छात्रा कोमल प्रधान (कक्षा 8वीं, 89.83%)

छात्र नितेश मालाकार (कक्षा 10वीं, 81%)

पुलिस मित्र हरिशंकर साव, दुर्बीकानंद पटेल

कोटवार शिवदयाल सिदार और पदमा बाई सिदार

इस मौके पर थाना प्रभारी अधिकारियों ने कहा कि समय पर दी गई सूचना से अपराधों पर रोकथाम संभव है और समाज में बेहतर माहौल बनाने में कोटवारों व आम नागरिकों की भूमिका अहम है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई