BREAKING: arrested : सड़क पर केक काटने वाला महापौर का बेटा गिरफ्तार

रायपुर.
arrested : दो दिन पहले माँ ने महापौर पद की शपथ ली थी और आज बेटे को पुलिस उठा ले गयी, जी हाँ मीनल चौबे के बेटे मेहुल को सड़क पर केक काटना भारी पड़ गया जन्मदिन पर बीच सड़क में केक काटने के मामले में मेयर मीनल चौबे के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है,मेहुल के साथ साथ उसके दो दोस्त पिंटू चंदेल और मनोज गौतम भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस मामले में प्रतिबंधात्मक धाराओं में अलग से कार्रवाई कर रही है.

हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद अब मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि, मैंने वीडियो देखा जो मेरे घर के सामने की है। मेरे बेटे का जन्मदिन था, उसने सड़क पर केक काटा है। मैंने आज सुबह ही अखबार में पढ़ा कि, हाईकोर्ट ने सड़कों पर केक काटने से मना किया है। जो भी हुआ गलत हुआ है मैंने अपने बेटे को समझाइश दी है।

मेयर मीनल चौबे ने आगे कहा कि, मैं शासन-प्रशासन का पूरा सम्मान करती हूं। अगर मेरे या मेरे परिवारजनों की वजह से कोई परेशानी हुई होगी तो उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। सभी के बच्चों को यह समझना होगा कि, सड़क पर नहीं घर के अंदर केक काटना चाहिए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि, दोबारा ऐसा नहीं होगा।

इधर कांग्रेस ने भी तंज में CG पुलिस का बर्थडे मनाया और कांग्रेस जिला कार्यालय के बाहर विरोध में पटाखे भी फोड़े। मेयर के बेटे पर देरी से FIR करने और FIR की कॉपी नहीं देने का आरोप लगाया है। चाची हमारी महापौर है के नारे लगाए गए। साथ ही बैनर में लिखा कि, कांग्रेस ने केक काटा तो जेल, महापौर के लड़के को बेल।

महापौर के बेटे की गिरफतारी से राजनितिक गलियारों में हलचल मच गयी है, अब देखना होगा की मेहुल को कोई रियायत मिलती है या फिर उसे जेल की रोटी खानी होगी

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई