MASIHI SAMAJ: बीजेपी-कांग्रेस की उपेक्षा से समाज के नेता नाराज, लड़ेगे निर्दलीय चुनाव

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने प्रत्यशी मैदान में उतार दिए है। दोनो दल के नेता अपने-अपने दल के प्रत्याशी के जीतने का दावा कर रहे है। दोनो दलों के दावे के बीच मसीही समाज के सदस्यों ने उनका बहिष्कार करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। मसीही समाज ने कांग्रेस-बीजेपी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
मसीही समाज के सदस्य अल्बर्ट मसीह ने बिलासपुर प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों, कांग्रेस और भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में 70 वार्डों में से किसी भी वार्ड से मसीही समाज के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। समाज के प्रमुखों ने कई बार इन दलों से प्रत्याशी बनाने की मांग की, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। दोनों दलों में मसीही समाज के लोग तन, मन, और धन से सहयोग करते हैं, लेकिन चुनावी टिकट की बारी आते ही उन्हें उपेक्षित कर दिया जाता है। अब समाज के लोग अपनी उपेक्षा से परेशान होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। चुनाव जीतकर समाज के सदस्यों ने समाज की सेवा करने का निर्णय लिया है।