कोरबा में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ट्रेलर से टकराई, 6 यात्री घायल

कोरबा: जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गढ़वा से रायपुर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस की अगली सीट पर बैठा एक यात्री बुरी तरह फंस गया था, जिसे निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को 5 घंटे लग गए। उसे गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया।

घायलों को इलाज के लिए पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस मालिक ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…