गरियाबंद में फोर्स का बड़ा ऑपरेशन, 27 नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी, HM अमित शाह ने कहा -नक्सलवाद गिन रहा अपनी आखिरी सांसें

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों का एनकाउंटर कर दिया है। इसमें से 16 नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। इस ऑपरेशन में 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति समेत कई प्रमुख कमांडर भी मारे गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
रविवार रात को छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। सोमवार को भालू डिग्गी जंगल में दिनभर रुक-रुककर फायरिंग होती रही, जो मंगलवार तक जारी है। करीब 1000 जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर रखा है। ऑपरेशन के दौरान ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है।
मुठभेड़ के दौरान बैकअप पार्टी भी भेजी गई है, और बताया जा रहा है कि पहले 15-20 किमी का घेरा था, अब नक्सली 3 किमी के दायरे में सिमट गए हैं। सभी 60 नक्सलियों को मारने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं, एक जवान घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया है। घायल जवान SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का सदस्य है और उसे पैर में गोली लगी है।
इस ऑपरेशन की निगरानी गरियाबंद SP निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा SP राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा DIG नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत कर रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि देश में नक्सलवाद अब अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है।





