मस्तूरी फायरिंग केस में पुलिस को बड़ी सफलता, दर्जनभर संदिग्ध हिरासत में- कांग्रेस ने सरकार को घेरा

बिलासपुर। मस्तूरी में हुई गोलीकांड की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करीब दर्जनभर संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। घटना की जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं।
पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश, जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई इस फायरिंग की बड़ी वजह हो सकती है। एसएसपी ने बताया कि जांच में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इस बीच, घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार में न जनता सुरक्षित है, न जनप्रतिनिधि। महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध बढ़ रहे हैं और दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं।
विधायक ने यह भी कहा कि गृहमंत्री सिर्फ बस्तर में नक्सलियों पर ध्यान दे रहे हैं, जबकि प्रदेश की कानून व्यवस्था की ओर उनका ध्यान नहीं है। कांग्रेस ने सरकार से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।





