कोरबा में बड़ा हादसा : पिकअप नहर में गिरी, 3 की मौत, 2 अब भी लापता

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के मड़वारानी जर्वे में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसमें 20 से 25 लोग सवार थे। हादसे में 2 बच्चे और 3 महिलाएं नहर के तेज बहाव में बह गए।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कोरबा एक पारिवारिक कार्यक्रम (छठी) में शामिल होने आ रहे थे। अचानक पिकअप पलट गई और सीधे नहर में गिर गई। बाकी लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन पांच लोग लापता हो गए।

रेस्क्यू टीम ने हादसे के बाद रविवार को ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया। उसी दिन 50 वर्षीय इतवारी बाई कंवर का शव बरामद कर लिया गया। सोमवार को एक महिला और एक बच्ची का शव और मिला है। अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो की तलाश जारी है।

जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान में लगी हुई हैं। सोमवार को नगरदा के पास फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। घटना ने पूरे इलाके को दुख और सदमे में डाल दिया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स
जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स