नौकरानी ने Boyfriend के साथ मिलकर बुजुर्ग के अश्लील Video बनाए, ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़..
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग ज्योतिषाचार्य को ब्लैकमेल कर उससे चार करोड़ रुपये वसूल करने का मामला सामने आया है। दरअसल बुजुर्ग के घर की नौकरानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाए और उसके बाद दो साल तक डराती रही।
बुजुर्ग ने अपनी जमीनें बेच-बेचकर महिला को करीब चार करोड़ रुपये दे दिए। मामले में स्वजन ने नीलगंगा पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपित महिला उसकी बहन तथा मां को गिरफ्तार कर उनके घर से 45 लाख रुपये नकद तथा 55 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। महिला के प्रेमी की पुलिस तलाश कर रही है।
ब्लैकमेलिंग कर बुजुर्ग से चार करोड़ रुपये ऐंठे
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को अलखधाम नगर निवासी व्यक्ति ने शिकायत की थी। शिकायत उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी पिंकी गुप्ता निवासी वृंदावन धाम कालोनी द्वारा दो वर्षों से ब्लैकमेल किया जा रहा है। पिंकी ने ब्लैकमेलिंग कर उसके पिता से करीब चार करोड़ रुपये ऐंठ लिए हैं।
ब्लैकमेलिंग से परेशान उसके पिता बीमार पड़ गए हैं। महिला उसके पिता को झूठे केस में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर महिला तथा उसके प्रेमी राहुल मालवीय निवासी कोल्हू खेडी के खिलाफ धारा 308(6), 308(7) बीएनएस के तहत दर्ज किया था।
प्रेमी के साथ मिलकर की करतूत
जांच में पुलिस को पता चला कि पिंकी गुप्ता फरियादी के घर मे झाड़ू-पोछा का कार्य करती थी। उसने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। मौका पाकर उसने आपत्तिजनक अवस्था में वृद्ध का वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो बनाकर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर वृद्ध को ब्लैकमेल कर रही थी।
दबिश दी तो लाखों रुपये नकदी मिली
पुलिस ने पिंकी गुप्ता के घर पर दबिश दी थी। आरोपिता के घर से करीब 45 लाख रुपये नगदी व करीब 55 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। महिला के घर पर ब्रांडेड कंपनियों के कई सामान मिले हैं। इसकी जांच की जा रही है।