छत्तीसगढ
महासमुंद: अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी, बागबाहरा में 110 बोरी धान जब्त
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज बागबाहरा तहसील के ग्राम बिहाझर में बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया गया है। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि साहू किराना स्टोर्स में बड़ी मात्रा में अवैध धान रखा हुआ है। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने जांच की और अवैध रूप से संग्रहित 110 बोरी धान को कब्जे में ले लिया। कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई। कार्रवाई में तहसीलदार श्री जुगल किशोर पटेल,फूड इंस्पेक्टर, मंडी सचिव मौजूद थे। इससे पहले भी तहसील क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध धान जब्त किया जा चुका है।