MAHAKUMBH: PM मोदी आज प्रयागराज महाकुंभ में करेंगे गंगा पूजन, संगम में डुबकी लगाएंगे

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज पहुंचेंगे। वह सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे और फिर संगम में स्नान करेंगे। पीएम मोदी कुछ समय के लिए साधु-संतों से मिल सकते हैं। उनका कार्यक्रम करीब ढाई घंटे का होगा।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। NSG और SPG ने उनके कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को घेर लिया है। शहर और महाकुंभ मेले में संदिग्धों की जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वाड, एंटी सेबोटाज टीम, ATS, और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है। PM मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक करेंगे। यह मोदी का महाकुंभ में दूसरा दौरा है।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी सुबह 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
  • एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए वह अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • इसके बाद जल मार्ग से संगम पहुंचेंगे, जहां 11:00 से 11:30 बजे तक उनका स्नान कार्यक्रम तय है।

सुरक्षा और यातायात

प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान वीआईपी घाट तक जाने वाले रास्तों पर कुछ समय के लिए यातायात पर प्रतिबंध रहेगा, लेकिन संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर कोई डायवर्जन या प्रतिबंध नहीं रहेगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई