MAHAKUMBH: मेला खत्म होने से पहले आखिरी वीकेंड; आज से बढ़ेगी भीड, सीएम ने जारी किया निर्देश

प्रयागराज। महाकुंभ के आखिरी वीकेंड की शुरुआत आज से हो रही है, जिसके चलते भीड़ में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ से जुड़ी व्यवस्था पर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि संगम आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें कम से कम पैदल चलना पड़े।
महाकुंभ का आज 40वां दिन है, और 35 से ज्यादा VIP श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। अब तक 58.34 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, और शुक्रवार से भीड़ बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि यह महाकुंभ का आखिरी वीकेंड है।
संगम आने के सभी रास्तों पर 8 से 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें हैं। शहर से बाहर वाहनों को पार्किंग में रोका जा रहा है और शटल बसों की व्यवस्था की गई है। हालांकि, बस न मिलने पर श्रद्धालुओं को करीब 10 किलोमीटर पैदल चलने की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, गुरुवार रात को गुरु गोरखनाथ अखाड़े के पास श्रद्धालुओं के शिविर में आग लग गई। एक महिला झुलस गई, जबकि पंडाल, गद्दे, मोबाइल और कुछ पैसे जल गए।
भीड़ के कारण प्रयागराज में स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं अब ऑनलाइन होंगी। साथ ही, प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं और 4 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। VIP गाड़ियों को अरैल घाट तक जाने की अनुमति है, जबकि शहर में सिर्फ रजिस्टर्ड (UP-70) गाड़ियों को एंट्री दी जा रही है।