रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवती को झांसे में लेकर लगातार संबंध बना रहा था, जिससे वह गर्भवती हो गई। वही आरोपी ने प्रलोभन देकर युवती का गर्भपात भी करा लिया। इसके बाद आरोपी ने युवती से शादी करने भी इंकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत खमतराई थाना पहुंचकर की। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी का नाम कृष्णा साहू होना बताया है।