ऑनलाइन कमाई के झांसे में गंवाए 19.38 लाख, बिलासपुर के युवक से साइबर ठगी

बिलासपुर में एक युवक के साथ बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने उसे घर बैठे मुनाफा कमाने का लालच दिया और धीरे-धीरे 19.38 लाख रुपये ठग लिए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शुभम विहार निवासी उत्तम सिंह स्रोवाडी का है, जिन्होंने साइबर ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी।
कैसे हुई ठगी?
ठगी की शुरुआत एक अज्ञात नंबर से आए वॉट्सऐप मैसेज से हुई। मैसेज में उत्तम को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें बताया गया कि वह घर बैठे निवेश कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ग्रुप में मौजूद लोग (जो असल में ठग थे) पहले से ही बड़े लाभ कमाने की बातें कर रहे थे, जिससे उत्तम को इस योजना पर भरोसा हो गया।
इसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर एक और ग्रुप में जोड़ा गया, जहां ठगों ने और प्रभावी तरीके से उन्हें समझाया कि निवेश करने से उन्हें जल्द ही कई गुना फायदा होगा। झांसे में आकर उत्तम ने अलग-अलग बैंक खातों में किश्तों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में ठगों ने उन्हें यकीन दिलाया कि उनका पैसा जल्दी ही बढ़कर लौट आएगा।
सच्चाई सामने आने पर उड़ गए होश
जब उत्तम ने मुनाफे की रकम निकालनी चाही, तो ठगों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। कुछ दिनों बाद उन्होंने ग्रुप से उत्तम का नंबर हटा दिया और फिर कोई जवाब देना बंद कर दिया। जब उत्तम को एहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो चुके हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
साइबर ठगी का शिकार होने के बाद उत्तम सिंह ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किसी अनजान लिंक, ग्रुप या अजनबी लोगों की बातों में न आएं। निवेश करने से पहले पूरी जानकारी लें और किसी भी अनजान बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने से बचें।