‘फुलटाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड चाहिए…’, लिंक्डइन पर निकली अनोखी वेकेंसी; सैलरी को लेकर मचा मजाक

दिल्ली। डेटिंग ऐप्स के दौर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब नए-नए तरीकों से किया जा रहा है। ऐसा ही एक अनोखा मामला लिंक्डइन से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने गर्लफ्रेंड के लिए बाकायदा जॉब वेकेंसी निकाल दी। “फुलटाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड चाहिए” शीर्षक से की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लिंक्डइन पर यह पोस्ट दिनेश नाम के यूजर ने शेयर की है, जो पहले टेक महिंद्रा में सीनियर एसोसिएट के तौर पर काम कर चुके हैं। दिनेश ने अपनी पोस्ट में गर्लफ्रेंड के लिए जरूरी योग्यता और गुणों की पूरी सूची साझा की है, ठीक किसी प्रोफेशनल जॉब डिस्क्रिप्शन की तरह। पोस्ट में बताया गया है कि यह भूमिका गुरुग्राम में रहने वाली “फुलटाइम हाइब्रिड” गर्लफ्रेंड के लिए है।

दिनेश के अनुसार, उम्मीदवार के भीतर मजबूत भावनात्मक जुड़ाव, सार्थक बातचीत करने की क्षमता और हर गतिविधि में पार्टनर का साथ देने की भावना होनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि सक्रिय संवाद, सम्मान और समझ इस रिश्ते की बुनियाद होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार में सहयोगात्मक निर्णय लेने, सकारात्मक संबंध बनाए रखने, सुनने की क्षमता, सहानुभूति और सामाजिक कौशल होना जरूरी बताया गया है। उन्होंने यह भी लिखा कि गर्लफ्रेंड का स्वभाव मजाकिया, दयालु और सकारात्मक सोच वाला होना चाहिए।

यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, “सब ठीक है, लेकिन सैलरी कितनी मिलेगी?” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “भारतीय किसी भी ऐप को डेटिंग ऐप बना सकते हैं।” कुछ लोगों ने इसे मजाक बताया, लेकिन दिनेश ने साफ किया कि यह कोई मजाक नहीं, बल्कि असली वेकेंसी है।

दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट पर अब तक 26 लोग आवेदन भी कर चुके हैं। हालांकि अब दिनेश ने इस वेकेंसी के लिए आवेदन लेना बंद कर दिया है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई