Lawrence Bishnoi’s Resolution : देशभर से 1000 नए शूटरों की भर्ती की तैयारी, रोहित गोदारा के मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली. एक तरफ दुनिया जहां नए साल के जश्न में डुबी है. तो दुसरी तरफ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपने आपराधिक साम्राज्य को और मजबूत करने के लिए अपना कुनबा बढाने की तैयारी में है. सूत्रों से खबर है कि बिश्नोई ने 2025 के लिए अपनी गैंग की जूनियर विंग बनाने का संकल्प लिया है. गैंग की नई ब्रिगेड की कमान सूर्य प्रताप उर्फ नोनी और अनमोल बिश्नोई के हाथों में होगी. सूत्रों के अनुसार गैंग देशभर में 1000 नए शूटरों की भर्ती करने की तैयारी कर रहा है, जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा को दी गई है.

दरअसल, जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस गैंग के सदस्यों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने और दहशत फैलाने के लिए हैंड ग्रेनेड का भी प्रबंध किया गया है. लॉरेंस ने 2025 के लिए एक नई हिटलिस्ट तैयार की है, जिसमें खालिस्तान समर्थकों, डी कंपनी के मददगारों और पंजाबी सिंगरों को निशाना बनाया जाएगा. इस हिटलिस्ट के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी लॉरेंस ने अपने खास साथी गोल्डी बराड़ को सौंपी है.

31 साल की उम्र में लॉरेंस बिश्नोई पूरे देश में खौफ का दूसरा नाम बन चुका है. पंजाब, दिल्ली और अब मुंबई तक उसके आपराधिक नेटवर्क का जाल फैल चुका है. 90 के दशक में दाऊद इब्राहिम के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई गैंगस्टर देशव्यापी दहशत फैला रहा है. सवाल यह भी है कि साबरमती जेल में बंद रहते हुए लॉरेंस इतना बड़ा ऑपरेशन कैसे चला रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई पर UAPA जैसी संगीन धारा के तहत केस दर्ज है और उसके खिलाफ 79 से अधिक मामले चल रहे हैं. गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 2025 तक किसी अन्य राज्य की पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ नहीं कर सकती. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद चर्चा में आए इस गैंगस्टर ने आपराधिक दुनिया में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है.

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतारावली गांव में हुआ था. साल 2007 में उसने पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया, लेकिन 2008 में अपने दोस्त रॉबिन बराड़ की हत्या के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. आज वह जेल में रहते हुए भी अपने नेटवर्क का संचालन कर रहा है और देशभर में खौफ का माहौल बना चुका है.

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई