बसवाराजू समेत 8 नक्सलियों के शवों का अंतिम संस्कार: पुलिस ने कहा- बॉडी सड़ रही थी, कोई कानूनी दावा नहीं आया

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए थे 27 नक्सली

बस्तर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में 21 मई को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। यह ऑपरेशन दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों की DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त कार्रवाई थी। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों के शव बरामद किए।

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि 27 शवों में से अब तक 20 को परिजनों को सौंप दिया गया है। बाकी 8 में से एक महिला नक्सली हुंगी के परिजनों ने नारायणपुर में ही शव का अंतिम संस्कार किया, जबकि शेष 7 शवों का कोई कानूनी दावा नहीं किया गया। इन शवों में बसवाराजू का शव भी शामिल था। शवों के सड़ने और संक्रामक रोग फैलने की आशंका को देखते हुए मजिस्ट्रेट के आदेश पर इनका अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा किया गया।

परिजनों को नहीं मिली जानकारी

बसवाराजू के भाई प्रसाद ने दावा किया कि वे शव को लेकर अपने गांव, आंध्र प्रदेश ले जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें 26 मई की रात 10 बजे तक यह जानकारी नहीं थी कि पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस मुद्दे पर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।

बरामद हुए ताड़मेटला और बुरकापाल से लूटे हथियार

मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। इसमें 3 AK-47, 4 SLR, 6 इंसास राइफल, 6 .303 राइफल, 1 कार्बाइन, 1 BGL लॉन्चर, 2 रॉकेट लॉन्चर और 2 बारह बोर बंदूकें शामिल हैं। नारायणपुर पुलिस ने बताया कि इनमें से 4 हथियार 2010 के ताड़मेटला और 2017 के बुरकापाल हमलों में लूटे गए थे।

बसवाराजू था सबसे वांछित नक्सली

बसवाराजू नक्सल संगठन का महासचिव था और उस पर 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। वह कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। 2010 के ताड़मेटला हमले में 76 CRPF जवान शहीद हुए थे, जिसकी योजना बसवाराजू ने ही बनाई थी। वहीं 2017 के बुरकापाल हमले में 25 जवान शहीद हुए थे।

जवानों ने मनाया जश्न

इस सफल ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जश्न मनाया। यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और इसे नक्सल नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने वाला कदम बताया जा रहा है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई