कोरबा: तांत्रिक बनकर करोड़पति बनाने का सपना दिखाया, 14.09 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

कोरबा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां खुद को तांत्रिक बताने वाले एक ठग ने सूरजपुर जिले के एक बैंक कर्मचारी को करोड़पति बनाने का झांसा देकर करीब 14.09 लाख रुपये की ठगी कर ली। अब पुलिस ने इस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला जून 2022 का है। सूरजपुर जिले के खोंड़ गांव निवासी अभिषेक प्रताप सिंह की मुलाकात बैंक में काम के दौरान विमल सिंह ठाकुर नाम के व्यक्ति से हुई। विमल ने उसे कोरबा के एक कथित तांत्रिक नरेश पटेल से मिलवाया। नरेश ने दावा किया कि वह जमीन से गड़ा हुआ खजाना निकाल सकता है और उसे सोने में बदल सकता है।
इसके बाद तांत्रिक नरेश पटेल और उसका साथी मनोज कुमार, अभिषेक के घर पहुंचे। वहां उन्होंने कुछ तंत्र-मंत्र किया और जमीन से एक हंडा (बर्तन) निकालने का नाटक किया। उन्होंने हंडे को कमरे में बंद कर कहा कि विशेष पूजा करने के बाद यह सोने से भर जाएगा।
पूजा-पाठ और सामग्री के नाम पर उन्होंने अभिषेक से 14.09 लाख रुपये ले लिए। लेकिन जब पूजा के बाद हंडा खोला गया, तो उसमें केवल मिट्टी निकली। ठगी का अहसास होने पर अभिषेक ने रमकोला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में पुलिस पहले ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी नरेश पटेल फरार था। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर थाना प्रभारी विमलेश दुबे और उनकी टीम ने मंगलवार को कोरबा के नकटीखार से नरेश को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में नरेश ने बताया कि ठगी की रकम से उसने नकटीखार में मकान बनवाया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।





