जानिए IPL में किन-किन खिलाड़ियों ने जीता ऑरेंज कैप?

भारत में IPL लीग 2025 का रोमांच बरकरार है। IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इसके तहत अब तक IPL लीग का 17 सीजन ख़त्म हो चूका है, वही 18वें सीजन का शानदार मुकाबला जारी है। ऐसे में हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप का खिताब दिया जाता है। आज हम बात करेंगे IPLके शुरुआती सीजन से अब तक ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाडियों के बारे में, जिन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल ऑरेंज कैप हर साल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है। इसे टूर्नामेंट में टॉप व्यक्तिगत सम्मानों में से एक माना जाता है। इन खिलाडियों में सबसे पहला नाम शॉन मार्श का आता है। जिन्होंने साल 2008 के उद्घाटन सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए कुल 11 मैचों में 616 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। आईपीएल 2008 से पहले मार्श क्रिकेट की दुनिया में अनजान थे, लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए नियमित रूप से खेलने लगे। ये IPL लीग का पहला सीरीज था, जिसका खिताब राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था।
इसके बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया के महान ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का। जिन्होंने साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए कुल 12 मैचों में 572 रन बनाए थे। IPL लीग के इस दूसरे सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर के साथ हुआ, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलूर को हराकर खिताब अपने नाम किया। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद को उस समय डेक्कन चार्जर्स के नाम से जाना जाता था।
तीसरे नंबर पर नाम आता है क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का, जिन्होंने साल 2010 में मुंबई इंडियन की तरफ से कुल 15 मैचों में 618 रन बनाए। इस सीजन का फ़ाइनल मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग ने मुंबई इंडियंस को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस पुरस्कार पर अपना दावा पेश करने वाले अगले खिलाड़ी थे और साल 2011 और साल 2012 में लगातार ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए गेल ने आईपीएल स्सा 2011 में 608 रन बनाए और उसी सीजन के बाद आईपीएल साल 2012 में 15 मैच में 733 रन बनाए। साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर को हराकर खिताब अपने नाम किया। वही साल 2012 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।
इसके बाद नाम आता है ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी माइकल हसी का। जिन्होंने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 733 रन बनाए। इस सीजन फ़ाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला गया, जिसमें मुमबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग को हराकर खिताब अपने नाम किया।
IPL लीग 2014 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 660 रन बनाए। इस सीजन का फ़ाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को हराकर खिताब अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल में ऑरेंज कैप जीती है। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान ने साल 2015 से साल 2019 के बीच तीन बार ऑरेंज कैप जीती। साल 2015, 2017 और 2019 में डेविड वार्नर ने ऑरेंज कैप जीता था। उन्होंने साल 2015 में 14 मैचों में 562 रन, साल 2017 में 14 मैचों में 641 रन और साल 2019 कुल 12 मैचों में 692 रन बनाए।
इसके बाद नाम आता है न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन का। जिन्होंने साल 2018 के टूर्नामेंट में सन राइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए कुल 17 मैचों में 735 रन बनाए। इस सीजन का फ़ाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया।
अब हम बात करते हैं भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल की, जिसने साल 2020 के टूर्नामेंट में अपना शानदार परमॉर्मेंस देते है ऑरेंज कैप अपने नाम किया। राहुल ने कुल 14 मैचों में 670 रन बनाए। इस सीरीज का फ़ाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम किया।
साल 2021 इंग्लैण्ड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। उन्होंने ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में कुल 635 रन बनाए। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने कोलकाता को हराकर खिताब अपने नाम किया।
साल 2022 में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया। गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में कुल 863 रन बनाए। इस सीजन का फ़ाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को हराकर खिताब अपने नाम किया।
साल 2023 की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। गिल ने गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में कुल 890 रन बनाए थे। इस सीरीज का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने गुजरात को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
अब हम बात करने हैं पिछले सीजन यानी की साल 2024 की। इस टूर्नामेंट में भारत की आन बान शान कहलाने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया। कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में कुल 741 रन बनाए। इस सीरीज का फ़ाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया।





