पांचवीं हार से परेशान KKR: बल्लेबाजों ने किया निराश – रहाणे का बयान

पांचवीं हार से परेशान KKR कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2025 में अब तक आठ में से पाँच मैचों में हार (Loss) मिली है। कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हार का कारण टीम की बल्लेबाजी (Batting) को बताया, जबकि उन्होंने गेंदबाजों (Bowlers) की तारीफ की।

199 रन का टारगेट (Target) – मुश्किल नहीं था!

रहाणे ने कहा कि 199 रन का टारगेट हासिल किया जा सकता था। उन्होंने कहा, “हमने गेंदबाजी (Bowling) में अच्छी वापसी की थी, लेकिन बल्लेबाजी (Batting) में फिर लड़खड़ा गए।” उनका मानना है कि टीम को शुरुआत में ही अच्छी ओपनिंग (Opening) की जरूरत थी, जो नहीं मिल पाई।

खराब शुरुआत, लगातार बदलते ओपनर्स

इस सीज़न में KKR ने अब तक तीन अलग-अलग ओपनिंग जोड़ी (Opening pair) बदले हैं, लेकिन कोई भी फॉर्म में नहीं दिखा। गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और सुनील नरेन (Sunil Narine) ओपनिंग में आए, लेकिन यह पार्टनरशिप सिर्फ 5 गेंद तक चली।

सबसे खराब बैटिंग एवरेज (Batting Average)

KKR के ओपनर्स का औसत (Average) इस सीजन सबसे खराब – सिर्फ 19.00 रहा है। रहाणे ने कहा, “हम इस बल्लेबाजी यूनिट (Batting unit) में बार-बार स्ट्रगल कर रहे हैं, खासकर शुरुआत में।”

“हमें साहसी बनना होगा” – रहाणे

रहाणे ने कहा, “यह फॉर्मेट साहस (Courage) मांगता है। अगर हम थोड़ा भी सुधार करें – 1% भी – तो फर्क पड़ेगा।” उन्होंने खिलाड़ियों से पॉज़िटिव माइंडसेट (Positive mindset) के साथ खेलने को कहा।

फील्डिंग (Fielding) में भी दिखी कमी

रहाणे ने माना कि टीम की फील्डिंग (Fielding) भी कमजोर रही। KKR ने जोस बटलर (Jos Buttler) के दो कैच छोड़े, जिन्होंने बाद में नाबाद 41 रन बना डाले। रहाणे बोले, “अगर आप मैदान पर 10-15 रन बचा सकें, तो वह मैच का रुख बदल सकता है।”

संक्षेप में (Summary):

रहाणे (Rahane) गेंदबाजों (Bowlers) से खुश हैं।

टीम की बल्लेबाजी (Batting) शुरुआत से ही कमजोर रही है।

ओपनिंग (Opening) कॉम्बिनेशन अब तक सफल नहीं रहा।

खिलाड़ियों को ज्यादा साहसी (Courageous) और पॉज़िटिव (Positive) होने की जरूरत है।

फील्डिंग (Fielding) सुधारने की भी ज़रूरत है।

Tags: angkrish raghuvanshi | ishant sharma | mohammed siraj | ajinkya rahane | raghuvanshi ipl | gujarat titans vs kolkata knight riders stats | kkr vs gt live score | kolkata knight riders vs gujarat titans match

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन