केजरीवाल का बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना

शहीदी दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की विरासत का अपमान किया जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि जब उनकी सरकार ने सरकारी दफ्तरों में भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरें लगाईं तो कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की तस्वीर क्यों नहीं लगाई गई। लेकिन अब जब बीजेपी ने इन दोनों महान हस्तियों की तस्वीरें हटाकर अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दी हैं, तो कांग्रेस ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। केजरीवाल ने सवाल उठाया कि क्या दोनों पार्टियों के बीच कोई मिलीभगत है?

‘अंग्रेजों से भी बुरी है बीजेपी की सरकार’

अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी की सरकार की तुलना अंग्रेजों से की। उन्होंने कहा कि जब भगत सिंह जेल में थे, तब उन्हें अपनी बात रखने और पत्र लिखने की पूरी आजादी थी। लेकिन जब वे मुख्यमंत्री रहते हुए जेल में थे और 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने के लिए मंत्री आतिशी को इजाजत देने की चिट्ठी लिखी, तो वह चिट्ठी एलजी तक पहुंचने ही नहीं दी गई। उल्टा उन्हें कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया।

केजरीवाल ने कहा, “भगत सिंह को अंग्रेजों के खिलाफ पत्र लिखने की आजादी थी, लेकिन मैं दो लाइन की चिट्ठी भी नहीं लिख सका। तुम तो अंग्रेजों से भी बदतर हो।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को सुविधाएं देने के बजाय उनकी सुविधाएं छीनने में लगी हुई है।

शहीदों के सपने पूरे करने आई है AAP: केजरीवाल

केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी सत्ता के लिए नहीं, बल्कि भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए आई है। उन्होंने कहा कि आज भी भगत सिंह की सोच और उनके आदर्श युवाओं के दिलों में बसे हुए हैं। लेकिन जिन सपनों के लिए उन्होंने संघर्ष किया था, वे आज भी अधूरे हैं।

केजरीवाल ने कहा, “भगत सिंह का सपना था कि देश में जाति-धर्म का भेदभाव खत्म हो, लेकिन आज भी ऐसा नहीं हो पाया है। गोरे अंग्रेज चले गए, लेकिन काले अंग्रेज आ गए। हमारी पार्टी इन शहीदों के सपने को पूरा करने आई है।”

पिंक टिकट योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसी भी फ्री सुविधा को बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं को पिंक टिकट देने में रुकावटें आ रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर जनता से किए गए वादों को तोड़ने का भी आरोप लगाया।

केजरीवाल का कहना था कि इतिहास में लिखा जाएगा कि एक आम आदमी पार्टी थी जिसने क्रूर शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और शहीदों के सपनों को पूरा करने का प्रयास किया।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए