करीना कपूर की नई फिल्म का ऐलान, मेघना और पृथ्वीराज के साथ पहली बार करेंगी काम..

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से उनके नए प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। करीना कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपनी अगली फिल्म की घोषणा की है, जिसका नाम है – ‘दायरा’।

मेघना गुलजार की अगली फिल्म
‘दायरा’ को डायरेक्ट कर रही हैं मेघना गुलजार, जो ‘राज़ी’ और ‘तलवार’ जैसी सशक्त फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
यह फिल्म एक मनोरंजक क्राइम-ड्रामा है, जो अपराध, सजा और न्याय के जटिल पहलुओं को गहराई से छूती है। फिल्म समाज की उन संस्थाओं और सोच को भी पर्दे पर लाने का वादा करती है, जो आज के समय में सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
करीना कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं और उनके साथ लीड रोल में होंगे मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन।

करीना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा:

हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके पर ‘दायरा’ की घोषणा करते हुए मैं बेहद रोमांचित हूं। मेघना गुलजार जैसी निर्देशक के साथ काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। पृथ्वीराज जैसे टैलेंटेड एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करना भी मेरे लिए खास मौका है। ये फिल्म विचारों और हिम्मत से भरी कहानी लेकर आ रही है।”

पृथ्वीराज सुकुमारन की प्रतिक्रिया
पृथ्वीराज ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही हां कर दी थी। उन्होंने कहा:

“दायरा” की कहानी ने मुझे पूरी तरह बांध लिया। यह कहानी सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक अनुभव है, जो समाज, अपराध और सजा जैसे गंभीर विषयों को छूती है। करीना और मेघना के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

कहानी और निर्माण
फिल्म की कहानी मेघना गुलजार, सीमा और यश ने मिलकर लिखी है।
यह फिल्म ‘सैम बहादुर’ की सफलता के बाद मेघना गुलजार की अगली बड़ी निर्देशित फिल्म है।
प्रोडक्शन का जिम्मा जंगली पिक्चर्स ने उठाया है, जो अपनी दमदार और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है।

करीना ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी
करीना ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा:

“मैं डायरेक्टर की एक्टर हूं और इस बार काम कर रही हूं हमारे इंडस्ट्री की बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक – मेघना गुलजार के साथ। साथ ही पृथ्वीराज जैसे शानदार कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना बेहद उत्साहजनक है। मेरी ड्रीम टीम – ‘दायरा’, आइए मिलकर इस यात्रा की शुरुआत करें!”

कब आएगी फिल्म?
फिल्म ‘दायरा’ फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है, और रिलीज़ डेट की घोषणा निर्माता टीम जल्द करेगी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं