JEE Main Result 2025 Update: jeemain.nta.nic.in पर जारी होगा स्कोरकार्ड, Cut-off और AIR भी साथ में

JEE Main Result 2025 Update: National Testing Agency (NTA) ने JEE Main 2025 Session 2 की Final Answer Key जारी कर दी है, जिसमें दो प्रश्नों को हटा दिया गया है — एक 3 अप्रैल (Domestic Set) और दूसरा 2 अप्रैल (International Set) की पहली शिफ्ट का है। अब छात्र eagerly Result का इंतज़ार कर रहे हैं जो जल्द ही NTA की ऑफिशियल वेबसाइटों — jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in — पर जारी किया जाएगा।

Result के साथ All India Rank (AIR), Category-wise Cut-off, और State Toppers List भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस साल परीक्षा दो बार हुई — जनवरी और अप्रैल में — और Final Merit List में students का Best Score ही गिना जाएगा। हालांकि, Answer Key में गड़बड़ियों और Blank Response Sheets को लेकर कई students और parents ने शिकायतें की थीं, जिन पर NTA ने जवाब देते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया transparent और fair तरीके से की गई है और किसी अफवाह पर ध्यान न दें। Students अपना Scorecard और Result जल्द ही Direct Link से डाउनलोड कर सकेंगे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई