IT RAID: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में कारोबारियों के ठिकानों पर अलसुबह पहुंचे अफसर, जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई राइस मिलर्स और अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर की जा रही है।
आयकर के अधिकारी अलसुबह कारोबारियों के ठिकानों में पहुंचकर जांच कर रहे है। रायपुर में आयकर विभाग की टीम ने सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच शुरू की है। आयकर अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। आईटी की टीम रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक ,जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और ऑफिसों में दबिश दी है। बड़ी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। रायपुर के अलावा बिलासपुर में भी कई कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। यह टैक्स चोरी करने पर छापा है या सर्वे है, यह पुष्टि अभी आईटी के अधिकारियों ने नहीं की है।