अमित शाह के फार्मूले पर जांच एजेंसियां हुई सतर्क, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर हो रही धड़ाधड़ कार्रवाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 23 से 25 अगस्त तक रायपुर प्रवास के दौरान मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के कड़े निर्देश पर राज्य की एजेंसियां धड़ाधड़ कार्रवाई कर रही हैं। राजधानी के पंडरी एक्सप्रेस-वे के नीचे 31 अगस्त को अफीम की तस्करी करने वाले अंतरराजयीय तस्कर को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी तस्कर के कब्जे से पुलिस ने दो किलो 106 ग्राम अफीम और एक स्कूटी को भी जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 32 लाख 13 हज़ार 340 रुपये आंकी गई है।
रायपुर के सिविल लाइन थाना सीएसपी अनुराग झा के मुताबिक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसी तरह 28 अगस्त को जूटमिल पुलिस द्वारा कोड़ातराई के पास बड़ी कार्रवाई कर एक महिला समेत पांच आरोपियों को पकड़ा गया था, जिनसे 175 किलो गांजा, एक अल्टो कार और एक छोटा हाथी पिकअप वाहन (कुल 43 लाख रुपये की संपत्ति) जब्त की गई थी। इसी तरह अन्य जिलों में भी लगातार कार्रवाई जारी है।
अमित शाह के फार्मूले पर जांच एजेंसियां हुई सतर्क, मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर हो रही धड़ाधड़ कार्रवाई
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने और ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए भी कहा है। शाह के निर्देश के बाद से प्रदेश समेत आसपास के राज्यों की जांच एजेंसियों सक्रिय हो गई हैं। लगातार कार्रवाई करती दिख रही हैं।