छत्तीसगढ

आरडीए कॉलोनी में सप्‍लाई हो रहा कीड़े वाला पानी, इसलिए फैला पीलिया का कहर, अब तक 10 से अधिक मिले मरीज

राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी में इस समय पीलिया का कहर जारी है। इसी बीच कॉलोनी के बी-ब्‍लॉक के पानी से कीड़े निकल रहे हैं। कॉलोनी के एक घर में कीड़ा दिखाई दिया है। इससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई है। वहीं पानी के साथ कीड़े का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जबकि अभी कॉलोनी में 10 से अधिक लोग पीलिया से पीड़ित हैं। वहीं 200 से अधिक लोगों के भी चपेट में आने की आशंका है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि कीड़े निकलने का यह पहला मामला नहीं है। आए दिन किसी न किसी घरों में कीड़े दिखाई देते हैं, जबकि अभी बरसात का सीजन और पीलिया का प्रकोप है, जहां गंदा पानी भी आ रहा है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि लगभग 15 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन नालियों से होकर गुजरे हैं।

इस समय सभी नालियां जाम हैं। यहां नालियों में जाने वाले पानी की निकासी नहीं हो रही है। घरों से निकलने वाला सीवरेज का पानी नाली में जाने के बाद कालोनी परिसर में भरा रहता है। इस कारण जंग लगे पाइप में सीवरेज का पानी भर जाता है। इससे कीड़े-मकोड़े देखना आम बात हो गई है, जबकि नालियों की कई वर्षों से सफाई नहीं हुई है। प्रशासन पाइप लाइन को बदलना उचित नहीं समझ रहा है। कालोनी के अधिकतर चैंबर बिना ढक्कन के हैं। यहां के रहवासी गंदगी से परेशान हैं।

आरडीए कॉलोनी की कविता सोनी ने कहा, कॉलोनी में पेयजल के लिए बिछाई गई पाइप लाइन सड़ चुके है। इसकी वजह से कीड़े-मकौड़े निकल रहे हैं। तत्काल पाइप लाइन को बदलना चाहिए।

बदबू गंदगी से भी परेशान

आरडीए कॉलोनी की पुष्पा साहू ने कहा, पीलिया का कहर जारी है। कॉलोनी में जगह-जगह गंदगी पसरा हुआ है। बदबू से लोग परेशान है। प्रशासन सिर्फ व्यवस्था को सुधारने के लिए आश्वासन दे रहा है। समस्याओं का समाधान नहीं हो रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy