क्रिकेट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आखिरी दिन ड्रॉ हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था। इसका पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए 2.1 ओवर में 8 रन बनाए थे। लेकिन तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दोनों टीमों ने बातचीत के बाद टेस्ट को ड्रॉ करने का फैसला लिया।
आखिरी दिन कुल मिलाकर 24 ओवर का खेल ही हो सका। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नाबाद लौटे। इस टेस्ट के खत्म होते ही भारतीय ऑफ स्पिनर आऱ अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और उन्होंने अपना ये फैसला लिया। अश्विन ने इस टेस्ट सीरीज में केवल एक ही टेस्ट खेला था। उन्हें एडिलेड में मौका मिला था और ये ही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच रहा।