रायपुर वनडे में भारत की पकड़ मजबूत: कोहली-गायकवाड़ की सेंचुरी और राहुल की तूफ़ानी पारी से 358 का विशाल स्कोर, शुरुआती ओवरों में अफ्रीका दबाव में

रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाज़ी और सटीक गेंदबाज़ी के दम पर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआती ओवरों में संघर्ष करती नजर आई और पावरप्ले में ही एक अहम विकेट खो दिया।
भारत की बल्लेबाज़ी-कोहली और गायकवाड़ की शतकीय साझेदारी
भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालते हुए 195 रनों की शानदार साझेदारी की।
रुतुराज गायकवाड़ ने अपने ODI करियर की पहली सेंचुरी लगाई और 105 रन बनाए।
विराट कोहली ने 102 रन ठोकते हुए अपनी 53वीं ODI शतक पूरी की।
दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर रनगति को तेज रखा, स्ट्राइक रोटेट की और खराब गेंदों को बाउंड्री के लिए भेजते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
केएल राहुल का तूफ़ानी अंदाज़
अंतिम ओवरों में केएल राहुल ने सिर्फ 43 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए और लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने भारत को 358 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका की पारी-भारत की गेंदबाज़ी का दबदबा
359 के टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत तेज रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।
पहले 10 ओवरों में अफ्रीका का स्कोर सिर्फ 51/1 रहा।
सबसे बड़ा झटका टीम को तब लगा जब अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक को शानदार तरीके से आउट किया। वॉशिंगटन सुंदर ने हवा में लहराती गेंद का बेहतरीन कैच पकड़ा।
हर्षित राणा ने भी बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी की और अपने ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। मार्करम और बावुमा ने कुछ बड़े शॉट जरूर लगाए, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ लगातार दबाव बनाए हुए हैं।
मैच की मौजूदा स्थिति
भारत ने 358 रन बनाकर मजबूत पकड़ बना ली है। शुरुआती विकेट मिलने के बाद साउथ अफ्रीका मुश्किल में है। आगे मैच तभी रोमांचक होगा जब अफ्रीका के बल्लेबाज़ लंबी पारी खेलें, वरना लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हो सकता है।
रायपुर का मैदान एक रोमांचक मुकाबले का गवाह बन रहा है, जिसमें भारत की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों चमकती दिख रही हैं।





