राफेल के घातक हथियार HAMMER का उत्पादन अब भारत में, फ्रांस के साथ समझौता

दिल्ली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और फ्रांस की सफ्रान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस (एसईडी) ने भारत में हाईली एजल माड्यूलर म्यूनिशन एक्सटेंडेड रेंज (HAMMER) हवा से जमीन पर सटीक निर्देशित हथियार प्रणाली का उत्पादन शुरू करने के लिए समझौता किया है।

यह समझौता नई दिल्ली में सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार और सफ्रान के सीईओ ओलिवियर एंड्रीज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बीईएल के सीएमडी मनोज जैन और एसईडी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर जिग्लर ने संयुक्त रूप से समझौते पर हस्ताक्षर किए।

HAMMER राफेल और हल्के लड़ाकू विमान तेजस सहित कई प्लेटफार्मों के लिए अनुकूल घातक हथियार माना जाता है। इसकी उच्च सटीकता और माड्यूलर डिजाइन इसे बेहद प्रभावी बनाती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना के अनुरूप, बीईएल और एसईडी ने संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) का गठन किया है। नई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दोनों कंपनियों का 50-50 प्रतिशत हिस्सा होगा।

शुरुआत में कुछ पार्ट्स फ्रांस से आएंगे, लेकिन धीरे-धीरे 60 प्रतिशत तक सभी इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल पार्ट्स और सब-एसेम्बली भारत में ही तैयार होंगे। अंतिम असेंबली, टेस्टिंग और क्वालिटी चेक बीईएल द्वारा किया जाएगा।

यह पहल भारत के रक्षा औद्योगिक आधार को मजबूत करने और घरेलू हथियार निर्माण क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। HAMMER का भारत में उत्पादन न केवल रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा, बल्कि नौकरियों और तकनीकी विशेषज्ञता के विकास में भी योगदान देगा।

इस समझौते से भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक रक्षा सहयोग को भी मजबूती मिलेगी और देश को अत्याधुनिक हथियारों के निर्माण में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नई उपलब्धि हासिल होगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई