भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ सीजफायर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमला करना शुरू कर दिया। पिछले 72 घंटे से पाकिस्तान भारत के नागरिक और सैन्य इलाकों को निशाना बना रहा था।

इसका जवाब देने के लिए शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई की। भारत के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के कई बड़े एयरबेस जैसे रफीकी, मुरीद और चकलाला पर सटीक हमले किए। इन हमलों में पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा। भारत ने यह सुनिश्चित किया कि केवल सैन्य ठिकानों को ही निशाना बनाया जाए और आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो।

भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घबरा गया और अमेरिका से मदद मांगी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की, जिसके बाद पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हुआ। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इसकी पुष्टि की।

सीजफायर की प्रक्रिया भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत से शुरू हुई। पाकिस्तान की ओर से डीजीएमओ ने कॉल की और फिर दोनों देशों में सहमति बनी कि आगे कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि भारत ने सभी हमले सटीक तरीके से किए और रडार, एयरबेस और हमले की क्षमता को कमजोर करने पर फोकस किया। इस कार्रवाई से पाकिस्तान की हवाई ताकत को बड़ा झटका लगा है।

भारत के निशाने पर रहे ये एयरबेस:

मुरीद एयरबेस: पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का मुख्य केंद्र।

रफीकी एयरबेस: JF-17 और मिराज जेट्स का बेस।

चुनियां एयरबेस: पाकिस्तान की एयर डिफेंस में अहम।

रहीम यार खान: दक्षिण पंजाब में रणनीतिक ठिकाना।

भोलारी एयरबेस, सुक्कुर: F-16 विमानों का प्रमुख केंद्र।

नूर खान एयरबेस: VIP मूवमेंट और स्पेशल ऑपरेशन का केंद्र।

भारत ने यह संदेश साफ कर दिया है कि आतंकवाद और हमलों का जवाब मजबूती से दिया जाएगा, और जरूरत पड़ी तो सैन्य ताकत का इस्तेमाल करने में हिचक नहीं होगी।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई