सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने तीसरे दिन 162 रन का टारगेट रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 34 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने BGT 2024-25 3-1 से अपने नाम की। इस हार के साथ ही भारतीय टीम World test championship final की रेस से बाहर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। दूसरी टीम साउथ अफ्रीका है।
अब इन दोनों के बीच इस साल जून में लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। सिडनी टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 181 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह भारत को 4 रन की लीड मिली थी।
भारत की दूसरी पारी तीसरे दिन 157 रन पर ही सिमट गई और कुल 161 रन की बढ़त हासिल की थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास (22), उस्मान ख्वाजा (41), मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट गंवाए और जीत हासिल कर ली। सिडनी टेस्ट से ही डेब्यू करने वाले वेबस्टर ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाई।
इसके बाद ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने 53 गेंद में नाबाद 58 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। भारत दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा था। बुमराह पीठ में जकड़न की तकलीफ के कारण गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की।
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज किया था। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने जीता था। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट को 10 विकेट से जीता था।
बारिश के कारण ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। मेलबर्न में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीत हासिल की थी। अब सिडनी टेस्ट 6 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली। भारत ने पिछली बार यह सीरीज 2014-15 में गंवाई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में भारत को 2-0 से हराया था।
chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ | raipur chhattisgarh news | cgnn chhattisgarh news | cg news raipur | vishudev shay news chhattisgarh | cg cm chhattisgarh news | chhattisgarh news in hindi | छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल | congress chhattisgarh news | digital chhattisgarh news | chhattisgarh 2025 news | news from chhattisgarh | chhattisgarh google news | chhattisgarh news headline | छत्तीसगढ़ न्यूज़ लाइव टीवी | live chhattisgarh news | chhattisgarh naxalite news | online chhattisgarh news | today's news headlines of chhattisgarh | weather news of chhattisgarh | chhattisgarh news paper list | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार | छत्तीसगढ़ न्यूज़ से जुड़ी खबरें | छत्तीसगढ़ न्यूज़ समाचार वीडियो | chhattisgarh news website | chhattisgarh waqf board news | छत्तीसगढ़ न्यूज़ 24