बलौदाबाजार: साहू समाज भवन का लोकार्पण, प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान

बलौदाबाजार। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बलौदाबाजार पहुंचे, जहां उन्होंने जिला ऑडिटोरियम में साहू समाज द्वारा बनाए गए नए सामाजिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया और समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज ने बहुत ही सुंदर भवन बनाया है। जैसे भवन सुंदर है, वैसे ही समाज को भी और मजबूत व संगठित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि साहू समाज प्रदेश का सबसे बड़ा समाज है, इसलिए इसकी प्रतिष्ठा बनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात कही और युवाओं को अच्छे संस्कारों व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साव ने कहा कि समाज में मौजूद कुरीतियां विकास में बाधा बनती हैं, इन्हें दूर करना होगा।
मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर किसी के हाथ में मोबाइल है, लेकिन हमें इसका उपयोग केवल अच्छी जानकारी के लिए करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को मेहनत के साथ माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद को भी सफलता का हिस्सा बताया।
धर्मांतरण को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि लोग अपने पूर्वजों की परंपराएं छोड़ने को तैयार हो रहे हैं, जो चिंताजनक है। समाज को इसके पीछे के कारणों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और लोगों को एकजुट करना होगा।
इस मौके पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने समाज की मांग पर 16 लाख 50 हजार रुपये की राशि से निर्माण कार्य कराने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री, मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया।





