बिलासपुर में लगातार नाबालिको के आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे है फिर एक नाबालिक बच्चे ने छोटी सी बात को लेकर मौत को गले लगा लिए आपको बता दे कि जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम बोड़सरा में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाले 13 वर्षीय नाबालिक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ग्रांव के तिलक राम मनहर ने चकरभाठा थाने की जानकारी दी कि उसका भतीजा सुरेंद्र कुमार धृतलहरे १३ वर्ष का है और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोड़सरा में कक्षा छठवीं का छात्र था वह रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पर ही था घर के पास रखे सीमेंट के ईंटे को फोड़ फोड़कर धूल उड़ा रहा था जिसकी वजह से उसकी मां तुलसी धृतलहरे धूल उड़ाने से मना की तो वह गुस्से में घर के कमरे की तरफ चला गया था जो दोपहर में घर के कमरे में लगे छत के लोहे के पाइप से गमछा बांधकर खाट के जरिए चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है
सूचना पर चकरभाठा पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां मृतक बालक नाम सुरेंद्र कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका पड़ा था जिसे परिजनों की उपस्थिति में उतार कर मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में लिया गया है एवं शव को पीएम के लिए बिल्हा के मर्चुरी में रखवा दिया गया था जिसके शव को पीएम करने के पश्चात परिजनों को सौप गया है .