रायगढ़ पुलिस की मासिक समीक्षा बैठक में दिए गए अहम निर्देश, सीसीटीवी अभियान और लंबित मामलों पर जोर

रायगढ़। आज पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों की मासिक बैठक हुई। बैठक में सीसीटीवी जागरूकता, लंबित मामलों के निपटारे और जन- जागरूकता अभियान पर खास जोर दिया गया।
बैठक की शुरुआत में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अभियान को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवियों, दुकानदारों और आम नागरिकों को प्रेरित करें कि वे अपने घर और दुकानों के बाहर सीसीटीवी लगाएं और कम से कम एक-दो कैमरे सड़क की दिशा में लगें। साथ ही एडिशनल एसपी और सीएसपी को एनजीओ के साथ बैठक कर उन्हें भी इस अभियान में जोड़ने को कहा गया।
बैठक में जिले के थानों में दर्ज गंभीर और पुराने मामलों की भी समीक्षा हुई। एसपी ने हर थाना प्रभारी से लंबित केसों की जानकारी ली और कहा कि 60–90 दिन से ज्यादा पुराने केसों को प्राथमिकता देकर जल्द निपटाएं। 6 महीने से ज्यादा पुराने मर्ग, 3 महीने से पुराने एक्सीडेंट केस और लंबित शिकायतों पर भी रिपोर्ट ली गई। उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
ग्रामीण इलाकों में पुलिस की पहुंच और भरोसा बढ़ाने के लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे गांवों में जाकर चौपाल लगाएं, लोगों की समस्याएं सुनें और उन्हें कानून, सुरक्षा और साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा और सूचना तंत्र भी मजबूत होगा।
बैठक में गुमशुदा लोगों की तलाश में हुई सफलता और नशे के खिलाफ कार्रवाई की सराहना की गई। एसपी ने “मुस्कान अभियान” के तहत लापता नाबालिगों को जल्द ढूंढने के निर्देश दिए। इसके अलावा त्योहारों और आयोजनों को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के साथ बेहतर तालमेल बनाने पर भी जोर दिया।
बैठक के अंत में एसपी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत करने के लिए सभी को ईमानदारी और सक्रियता से काम करना होगा।





