IMF और World Bank ने भारत को बताया ‘Global Trade का इंजन’: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman – Finance Minister of India) ने कहा है कि IMF (International Monetary Fund) और World Bank भारत को वैश्विक व्यापार (Global Trade) का इंजन मानते हैं। उन्होंने यह बात अमेरिका में भारतीय प्रवासियों (Indian diaspora) को संबोधित करते हुए कही।
सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूरदर्शी नेतृत्व और सरकार की स्थिरता के कारण भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था (Fastest-growing economy) बन गया है।
उन्होंने बताया कि IMF और World Bank मानते हैं कि भारत की विकासशील क्षमता (Growth Potential) विश्व व्यापार को आगे बढ़ा सकती है।
सीतारमण ने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर जहां मंदी की आशंका और महंगाई का दबाव है, वहीं भारत की स्थिति मज़बूत और स्थिर बनी हुई है।
भारत-अमेरिका साझेदारी (India-US Partnership):
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी (India-US Partnership) दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।
उन्होंने प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे भारत के साथ व्यक्तिगत, पेशेवर और कॉरपोरेट साझेदारी (corporation to corporation collaboration) को आगे बढ़ाएं।
राजकोषीय प्रबंधन (Fiscal Management):
सीतारमण ने बताया कि कोविड-19 (COVID-19) के बाद भारत ने अपने राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) को नियंत्रित करने की ठोस योजना बनाई है। सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2026 तक घाटा 4.5% से नीचे लाया जाएगा।
2047 का विज़न (Vision for 2047):
भारत 2047 तक एक विकसित देश (Developed Nation) बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
इसके लिए महिलाओं, किसानों, गरीबों और युवाओं के लिए अहम सुधार किए जा रहे हैं।





