नेशनल हाईवे पर अवैध विदेशी शराब की तस्करी पकड़ी गई, ट्रक जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने बीती रात नेशनल हाईवे-53 पर टाटीबंध चौक के पास एक ट्रक को रोका और तलाशी ली। इस तलाशी में 27 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत ₹26,81,200 बताई जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक जागीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में ट्रक से 2 कार्टून में 24 बोतल जागर माईएस्टर हर्बल व्हिस्की और 1 कार्टून में 12 बोतल जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल स्कॉच व्हिस्की मिली। जांच में पता चला कि यह शराब हरियाणा से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से बेचने के लिए लाई गई थी।
आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैर-जमानती धाराएं 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। विभाग अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह तस्करी किसके आदेश पर की जा रही थी और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।