कोटा में मानवता शर्मसार: बैल को फर्सी से किया घायल, आरोपी पर केस दर्ज..

कोटा, छत्तीसगढ़। कोटा नगर के कोटसागर पारा वार्ड नं. 13 से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। गुस्से में आकर एक युवक ने बैल पर फर्सी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना तब हुई जब एक बैल गलती से एक घर में घुस गया और वहां रखा कुछ सामान खा गया। इससे नाराज़ होकर किशोर बंसल नामक युवक ने बैल पर फर्सी से वार कर दिया, जिससे फर्सी बैल के शरीर में ही धंसी रह गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मचा हड़कंप
घायल बैल को देखकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। बैल के मालिक हरीश कुमार साहू और स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी किशोर बंसल को हिरासत में लेकर कोटा थाना ले गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
कोटा पुलिस ने किशोर बंसल पिता महेश बंसल, उम्र 24 वर्ष, निवासी कोट सागर पारा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
उस पर निम्नलिखित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है:
पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11
छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10
भारतीय दंड संहिता की धारा 325 (गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में)
बैल का कराया गया इलाज
घायल बैल को तत्काल पशु चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराया गया है। बैल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना से कोट सागर पारा वार्ड के लोग काफी आहत हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।





