HMPV VIRUS: स्वास्थ्य विभाग ने गाइड लाइन जारी की, कोविड नियमों काे पालन करने का दौर लौटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस को लेकर केंद्र सरकार से अलर्ट मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने गाइड लाइन जारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने वायरस के लक्षणों, उपचार और सावधानियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार HMPV एक सांस संबंधी वायरस है। इससे सर्दी, बुखार और सांस रोग जैसी समस्या होती है। यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को इस वायरस के मामलों की निगरानी करने और मरीजों को तत्काल इलाज देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और कोविड-19 की तरह ही इस वायरस से बचाव के उपायों का पालन करें।

गाइडलाइन में प्रमुख बातें:

  • सांस की तकलीफ वाले मरीजों को जल्दी इलाज
  • मास्क पहनना और हाथों की सफाई
  • संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना
  • लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई