hit and run in raipur: कार सवार महिला ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, चपेट में आई पैदल चल रही महिला, अस्पताल में तोडा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज फिर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार पर सवार महिला ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। जोरदार ठोकर लगने से ऑटो पलट गई जिसकी चपेट में पैदल सड़क पार कर रही एक महिला आ गई। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगिरों ने पुलिस और एंबुलेंस सेवा के लिए सूचना दी लेकिन समय रहते दोनों ही मौके पर नहीं पहुंच सके।

आनन-फानन में लोगों ने निजी वाहने में महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं कार चालक महिला टक्कर मारते हुए तुरंत कार (आल्टो कार क्र CG 04 ME 2063) समेत मौके से फरार हो गई थी, जिसे पुलिस ने राज टॉकिज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और महिला की पहचान पता करने समेत आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!