अबूझमाड़ से मुंबई तक बनेगा हाईवे, नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की रफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ जैसे नक्सल प्रभावित इलाके अब तेज़ी से बदल रहे हैं। कभी घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ों के लिए कुख्यात यह क्षेत्र अब विकास की राह पर अग्रसर है। यहां से नागपुर और मुंबई तक चकाचक हाईवे का निर्माण जारी है, जिससे अबूझमाड़ की तस्वीर ही बदल रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि एक महीने पहले नेलांगुर कैंप की स्थापना के बाद से पिछले आठ महीनों में इलाके में बारहमासी सड़कों का निर्माण किया गया है। पहले जहां 20 किलोमीटर तक ही सड़कें थीं, अब यह दायरा बढ़कर 65 किलोमीटर हो गया है। इसका लाभ यह हुआ कि अब पांच नई पंचायतों तक सीधी पहुंच संभव हो पाई है और कई दुर्गम क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सका है।

एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक, पहले माना जाता था कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, लेकिन अब यह धारणा भी टूट रही है। लगातार विकास कार्यों और प्रशासन की पैठ के चलते वरिष्ठ नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं को देखकर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से यह क्षेत्र अब नेलांगुर होते हुए गढ़चिरौली, नागपुर और आगे मुंबई तक सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा। यह परियोजना अगले साल तक पूरी होने की उम्मीद है, जिससे न सिर्फ विकास तेज़ होगा बल्कि नक्सलवाद की जड़ें भी कमजोर होंगी। अबूझमाड़ अब बदलाव की मिसाल बन रहा है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…