HIGHCOART: स्कूलों में शौचालय नहीं, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सरकारी स्कूलों में शौचालय की कमी और खराब स्थिति पर गंभीर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले को स्वतः संज्ञान लिया और राज्य सरकार से सवाल किया कि इतने ग्रांट मिलने के बावजूद यह स्थिति कैसे बनी हुई है।
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि राज्य के 150 स्कूलों में शौचालय नहीं हैं और 216 से अधिक स्कूलों के शौचालय बेहद खराब हालत में हैं। इस रिपोर्ट में यूरिनल इन्फेक्शन की भी जानकारी दी गई थी। कोर्ट ने इस मामले को जनहित याचिका के रूप में प्राथमिकता के तहत दर्ज किया। सोमवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविंद्र कुमार अग्रवाल की बैंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए व्यक्तिगत हलफनामा पेश करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 10 फरवरी 2025 को होगी।