बिना लक्षण दे रहा हाई ब्लड प्रेशर दस्तक, सिम्स में 40 मरीज निकले हाइपरटेंशन के शिकार

रायपुर। साइलेंट किलर कहे जाने वाला हाई ब्लड प्रेशर अब बिना लक्षण के भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। विश्व हाइपरटेंशन दिवस के मौके पर सिम्स अस्पताल में आयोजित विशेष जांच में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
सिम्स की ओपीडी में कुल 350 मरीजों ने परामर्श लिया, जिनमें से करीब 40 मरीज ऐसे पाए गए, जिन्हें पता ही नहीं था कि वे हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। ये सभी मरीज किसी और बीमारी के इलाज के लिए आए थे, लेकिन जांच के दौरान उनमें हाइपरटेंशन की पुष्टि हुई। यह जानकारी डॉक्टरों के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है।
कार्यक्रम में सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमनेश मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह और मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अमित ठाकुर मौजूद रहे। डॉ. लखन सिंह ने बताया कि खासतौर पर 35 से 50 वर्ष की उम्र के लोगों में हाइपरटेंशन के नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि अब से ओपीडी में आने वाले हर मरीज की ब्लड प्रेशर जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी, चाहे उन्हें पहले से यह बीमारी हो या नहीं। इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविरों और जनजागरूकता अभियानों के ज़रिए लोगों को हाइपरटेंशन के खतरे और बचाव के उपायों के बारे में बताया जाएगा।
विशेषज्ञों ने लोगों से नियमित रूप से ब्लड प्रेशर जांच कराने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की है।





