Storm havoc: तेज आंधी का कहर, शहर में ब्लैक आउट

Storm havoc: बिलासपुर। बिलासपुर में शुक्रवार की दोपहर अचानक बदले मौसम ने शहर की बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। तेज आंधी-तूफान और बारिश के बाद पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। खंभे और तार टूटने से बिजली ठप हो गई और पानी की सप्लाई भी बाधित हो गई। जनता पूरी रात गर्मी और अंधेरे में परेशान रही, लेकिन विभाग की ओर से कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई।
शहर के कई इलाकों में आंधी-तूफान से बिजली के खंभे और तार टूट गए। गोंडपारा, तेलीपारा, तोरवा, टिकरापारा, सरकंडा, सिरगिट्टी और अन्नपूर्णा कॉलोनी सहित कई इलाकों में पूरी रात बिजली गुल रही। ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बहाली में समय लग रहा है। गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे और कुछ ने तो छतों पर रात गुजारी।
बिजली नहीं होने के कारण शहर में पेयजल संकट भी गहरा गया। टंकियों में पानी नहीं भर पाया और सुबह होते-होते कई मोहल्लों में पानी नहीं मिला। टिकरापारा में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस लाइन तक पानी की कमी पहुंच गई, जहां टैंकर से आपूर्ति करनी पड़ी। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हल्की आंधी में ही पूरी व्यवस्था ढह जाती है, फिर आपदा की स्थिति में क्या होगा।





