पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी, देश में ठंड-बारिश का अलर्ट
दिल्ली। पहाड़ो में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मौसम विभाग के अधिकारियों ने देश में ठंड और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और बिहार में बारिश होने से पारा काफी नीचे आ गया है।
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी मध्य प्रदेश में आज भी बारिश होने के आसार हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार,अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के संबंधित राज्यों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, यूपी और दिल्ली समेत उसके आसपास के राज्यों के लिए आज मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हिमपात होने की वजह से 319 सड़के बंद हो गई है। यहां कश्मीर,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। हिमपात का आनंद लेने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए भी बर्फबारी मुसीबत बन रही है।
उत्तराखंड में भी हो रही भारी बर्फबारी और वर्षा
श्रीनगर एयरपोर्ट पर बर्फबारी और कम रोशनी के कारण 38 उड़ानों का आवागमन प्रभावित हो गया है। उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बूंदी के पास बंद हो गया है। यहां भी कई जगहों पर भारी बर्फबारी और वर्षा हो रही है। मनाली में 14 साल बाद चौबीस घंटों में 78 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
पंजाब में आज चलेगी शीतलहर
पंजाब में शनिवार को दूसरे दिन भी वर्षा हुई। इस कारण तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 29 दिसंबर से तीन जनवरी तक प्रदेश में घनी धुंध पड़ने व शीतलहर चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। उधर राजस्थान में भी ज्यादातर जिलों में दो दिन तक लगातार बारिश हुई, जिससे सर्दी बढ़ गई है।