छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर: 25 अप्रैल से स्कूलों में 52 दिन की छुट्टी घोषित

छत्तीसगढ़ में इस साल गर्मी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। भीषण लू और तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश पहले घोषित करने का निर्णय लिया है।
अब 25 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहेंगे स्कूल
राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 25 अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल अब 15 जून 2025 तक बंद रहेंगे।
यह निर्णय खासतौर पर बच्चों को लू और डिहाइड्रेशन जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए लिया गया है।
शिक्षकों के लिए जारी रहेगा कार्य
हालांकि, यह अवकाश केवल छात्रों के लिए मान्य होगा।
शिक्षकों को स्कूल में अपनी ड्यूटी जारी रखनी होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?
जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने जानकारी दी कि–
“प्रदेश में पड़ रही अत्यधिक गर्मी और लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।”
“इस संबंध में स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।”
हर साल बढ़ती गर्मी बन रही चुनौती
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप हर साल गंभीर रूप लेता जा रहा है।
इस बार अप्रैल माह में ही तापमान 44 डिग्री तक पहुँच जाना चिंताजनक है।
स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से गर्मी के दौरान सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।





