रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार बस ट्रक से जा टक्कराई, 5 की मौत, 26 घायल..

फरीदकोट। पंजाब में कोटकपूरा रोड पर मंगलवार 18 फरवरी को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार बस की ट्रक से टक्कर हो गई जिसके बाद बस नाले में गिर गई। इस हादसे के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस नहर में गिरी बस
आपको बता दें कि यह बस कोटकपूरा से फरीदकोट आ रही थी और सेमनाला से पहले सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए सेमनाला में गिर गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
इस हादसे को लेकर एक घायल व्यक्ति ने बताया कि बस की गति बहुत तेज थी। जिसके कारण वह ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस नहर में गिर गई, फिर क्या हुआ कुछ पता नहीं चला। लोगों ने मुझे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस घटना के बारे में एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि 26 यात्रियों को सुरक्षित बाहार निकाला गया है वही 5 लोगों की मौत हुई है। किन कारणों से यह दुर्घटना हुई इसके बारे में बता पाना अभी जल्दबाजी होगी, फिलहाल राहत बचाव कार्य पर फोकस है।





