डंपर ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 5 की मौत, 8 घायल

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी लोग जवाहरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव भवानीपुरा लौट रहे थे।
हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। हादसे के बाद, ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जाम लगा दिया और भिंड के कलेक्टर, एसपी, और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।
इनकी हुई मौत
- अरुण पिता कौशल जाटव
- गुड्डी पति कौशल जाटव
- प्रद्युम्न पिता काशीराम जाटव
- हेमलता पति प्रद्युम्न जाटव
- राजकुमारी पिता महिपाल जाटव
पिछले दिनों भी हुआ था एक हादसा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, संकरे हाईवे और ट्रैफिक की अधिकता के कारण हादसे अक्सर होते रहते हैं। रविवार को भी एक कंटेनर ने शादी से लौट रहे बाइक सवार को कुचल दिया था। यह हादसा उसी के 24 घंटे बाद हुआ है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहां फोरलेन और सिक्सलेन बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक इसका चौड़ीकरण नहीं हुआ है, जिससे लोगों में नाराजगी है।





